Amid the ongoing political slugfest over the multi-billion Rafale fighter aircraft deal, Indian Air Force chief Birender Singh Dhanoa on Wednesday reiterated that the IAF needs the jet more than ever before. Describing the jet manufactured by France’s Dassault Aviation as a “game changer”, the Air Force chief said India’s adversaries have already upgraded their defence systems.
भारत और रूस सेना के बीच चल रहे युद्धाभ्यास को देखने के लिए वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ बुधवार को जोधपुर पहुंचे और युद्धाभ्यास का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि राफेल हमारी सेना की सबसे बड़ी जरूरत है और यह गेम चेंजर एयरक्राफ्ट है।भारतीय एयर चीफ मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ ने कहा, 'कौन कहता है कि हमें राफेल की जरूरत नहीं है? सरकार कहती है कि हमें राफेल की जरूरत है. देखें वीडियो
#Rafale #AirForce #BSDhanoa